देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत मरीजों की सुविधा को और बढ़ाने के लिए एक अहम निर्णय लिया है। अब प्रत्येक सूचीबद्ध अस्पताल में 10 मरीजों पर एक आयुष्मान मित्र नियुक्त किया जाएगा। इसका उद्देश्य अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड पर इलाज कराने वाले मरीजों को बेहतर मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करना है।
Ayushman Scheme Implementation
23 सितंबर 2018 से प्रदेश में आयुष्मान योजना लागू की गई थी, जिसके तहत प्रदेश के सभी निवासियों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। शुरुआत में हर अस्पताल में केवल एक आयुष्मान मित्र तैनात था, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने अब हर 10 मरीजों पर एक आयुष्मान मित्र नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
Role of Ayushman Mitra in Hospitals
अब अस्पतालों में आयुष्मान मित्र का काम कार्ड धारक मरीजों को इलाज के दौरान सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करना होगा। अगर किसी पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, तो आयुष्मान मित्र उसे कार्ड बनाने में मदद करेंगे। इसके अलावा, इलाज, दवाइयों, और जांच की प्रक्रिया में भी मरीजों का सहयोग करेंगे, ताकि वे भटकने से बच सकें।
Ayushman Mitra Dress Code and Responsibilities
आयुष्मान मित्र के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा, जिससे वे मरीजों के लिए आसानी से पहचाने जा सकेंगे। साथ ही, यदि कोई अस्पताल प्रबंधन आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने में आनाकानी करता है या मरीजों से पैसे वसूलता है, तो इसकी शिकायत भी आयुष्मान मित्र से की जा सकेगी।
Dedicated Beds for Ayushman Patients in Big Hospitals
इसके अलावा, बड़े अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 10 विशेष बेड आरक्षित किए जाएंगे। इससे आपात स्थिति में आयुष्मान कार्ड पर भर्ती होने वाले मरीजों को जल्द और सुविधाजनक तरीके से इलाज मिल सकेगा।
Progress of Ayushman Scheme in Uttarakhand
अब तक 58 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं और 12.50 लाख मरीजों को मुफ्त इलाज का लाभ मिला है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार ने 2542 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
Benefits of Ayushman Mitra Appointment
आयुष्मान मित्र की नियुक्ति से अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड पर इलाज कराने वाले मरीजों को अब किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ये कदम स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा उठाया गया है, जिन्होंने कहा कि आयुष्मान मित्र अस्पतालों में मरीजों की मदद करेंगे और उन्हें किसी भी समस्या में मदद देंगे।
Ayushman Card, Ayushman Mitra, Uttarakhand Health Scheme, Ayushman Scheme, Free Health Services, Ayushman Card Beneficiaries, Healthcare Assistance, Health Services Uttarakhand, Ayushman Mitra Appointment