मानसून सीजन में केदारनाथ धाम के लिए अगले महीने शुरू होगी हेली सेवा की बुकिंग, उड्डयन एवं विकास प्राधिकरण ने तैयारी।

देहरादून – मानसून सीजन में केदारनाथ हेली सेवाओं की टिकट बुकिंग अगले महीने से शुरू होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन एवं विकास प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए हेली कंपनियों को शेड्यूल का प्रस्ताव दे दिया गया है।

कंपनियां अपनी उपलब्धता के आधार पर शेड्यूल बताएंगी। इस बार सरकार ने 10 मई से 20 जून, 15 सितंबर से 31 अक्तूबर के बीच केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग खोली थी। जून की टिकट तो हाथों हाथ बुक हो गई थी, लेकिन सितंबर-अक्तूबर में थोड़ा वक्त लगा। यह भी बुक हो चुकी हैं। अब केदारनाथ हेली सेवा का लाभ लेने वालों के लिए केवल 21 जून से 14 सितंबर के बीच का समय बचा है।

इस दौरान मानसून होने से एक तो हेली कंपनियां भी कम होती हैं तो दूसरा उड़ान भी अपेक्षाकृत कम होती हैं। युकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया, जैसे कंपनियों की उपलब्धता कंफर्म हो जाएगी, उसी हिसाब से टिकट बुकिंग खोल दी जाएगी। बताया, जून के पहले या दूसरे सप्ताह तक बुकिंग खोल दी जाएगी

युकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया, इस बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दोपहर में तीन घंटे के टाइम स्लॉट में गौचर से बदरीनाथ की हेली सेवा भी शुरू की गई है, जिसकी टिकट गौचर एयर स्टि्रप पर ही ऑफलाइन मिलेगी। बताया, अभी तक इसके लिए कोई टिकट बुक नहीं हुई है। वहीं, हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए अब तक करीब 462 टिकट आईआरसीटीसी के माध्यम से बुक हो चुके हैं।

शनिवार से हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ ही हेली सेवाओं का संचालन भी शुरू हो गया। हर साल हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा के टिकट बुकिंग ऑफलाइन होती थी। पहली बार आईआरसीटीसी के जरिए बुकिंग की जा रही है। युकाडा ने गौचर और बदरीनाथ में भी हेमकुंड साहिब ऑनलाइन हेली सेवा टिकट बुकिंग का काउंटर खोला है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here