देहरादून – उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र में माणा कैंप के पास एक बड़ा हिमस्खलन हुआ। इस हादसे के दौरान वहां निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए। वही अब तक 15 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “चमोली जिले के माणा गांव के पास BRO द्वारा चलाए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन हुआ, जिससे कई मजदूर दब गए। ITBP, BRO और अन्य राहत दल बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मैं भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना करता हूं कि सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकाला जा सके।”
#HimalayanAvalanche #UttarakhandNews #ManaCamp #IndiaChinaBorder #SnowfallDisaster #RescueOperations #BRO #ITBP #PushkarSinghDhami