हरिद्वार में पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में नाबालिग किशोरी के साथ हैवानियत का प्रयास और फिर उसे छत से फेंकने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।हरिद्वार, पथरी क्षेत्र: हरिद्वार में पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में नाबालिग किशोरी के साथ हैवानियत का प्रयास और फिर उसे छत से फेंकने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि तीन युवकों ने किशोरी को बहला-फुसलाकर खेतों के पास बने मकान में ले जाकर गलत काम करने की कोशिश की। शोर मचने और ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपियों ने किशोरी को छत से पीछे गन्ने के खेत में धक्का दे दिया। गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों की तहरीर पर दुष्कर्म के प्रयास, पॉक्सो एक्ट और हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी के भाई को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी घेरकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की।
एसपी देहात रुड़की शेखर सुयाल ने कहा कि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कठोर दंड दिलाया जाएगा।