
तीन दिवसीय ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस का देहरादून में शुभारंभ हो गया है। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय आयोजन देश-विदेश के जनसंपर्क पेशेवरों, नीति-निर्माताओं और संचार विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर सुशासन, तकनीकी समावेश और संचार की बदलती भूमिका पर गहन विमर्श का अवसर प्रदान कर रहा है।
AIPRC में DG सूचना बंशीधर तिवारी को किया गया सम्मानित
13 से 15 दिसंबर 2025 तक देहरादून में आयोजित हो रहे ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस का संचालन जनसंपर्क सोसायटी ऑफ इंडिया (PRSI) द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम धामी ने किया। इस अवस पर उन्होंने डीजी सूचना बंशीधर तिवारी को सम्मानित किया।

DG सूचना को मिला सुशासन और प्रशासनिक उत्कृष्टता के लिए सम्मान
ख्यमंत्री ने उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को बेहतर सुशासन और प्रशासनिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया। बंशीधर तिवारी वर्तमान में सूचना महानिदेशक के साथ-साथ अपर सचिव मुख्यमंत्री और देहरादून–मसूरी विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।





