विज़न 2020 न्यूज: बॉलिवुड में कुछ अभिनेता और अभिनेत्रियों में खून का रिश्ता नहीं है फिर भी वे राखी का त्योहार मनाते हैं। बॉलिवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनेता सोनु सूद को राखी बांधती है। बता दें कि आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा-अकबर’ में सोनू सूद और ऐश्वर्या भाई-बहन की भूमिका में थे। इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय, सोनू को राखी बांधा करती हैं। सोनू सूद ने कहा ‘ऐश्वर्या के लिए मेरे मन में हमेशा से ही सम्मान रहा है। जोधा अकबर के बाद मैं हमेशा उनसे राखी बंधवाने जाता हूं।‘ तो वहीं बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरिना कैफ भी फिल्म इंडस्ट्री में अर्जुन कपूर को भाई जैसा समझती हैं और उन्हें राखी बांधती हैं।