कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ

कोटद्वार: कोटद्वार की ऐतिहासिक कण्वघाटी स्थित केंद्रीय विद्यालय के शुभारंभ के अवसर पर एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और नवप्रवेशित छात्रों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना शिक्षा व्यवस्था के लिए एक मील का पत्थर है। यह संस्थान न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।”

श्रीमती खण्डूडी भूषण ने बताया कि विगत वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा देशभर में स्वीकृत 85 केंद्रीय विद्यालयों में से कोटद्वार एकमात्र विद्यालय है, जो अब संचालन में आ चुका है। उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी तथा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि कोटद्वार में गढ़वाल राइफल्स के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र की उपस्थिति के कारण सैनिकों व पूर्व सैनिकों की संख्या अधिक है, और यहां केंद्रीय विद्यालय की माँग पिछले दो दशकों से की जा रही थी। वर्ष 2022 में विधायक बनने के बाद उन्होंने इस विद्यालय को कोटद्वार में लाने का वादा किया था।

इस विद्यालय के लिए पूर्व में आवंटित भूमि पर वर्षों से लोग काबिज थे, जिसके चलते वैकल्पिक भूमि की तलाश की गई। किंतु नीतिगत अड़चनों के कारण प्रक्रिया बाधित रही। उन्होंने बताया कि उनकी मांग पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नीतियों में संशोधन कर ‘फ्री लैंड ट्रांसफर पॉलिसी’ लागू की, जिससे विद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण संभव हो सका। इस प्रक्रिया में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और क्षेत्रीय संस्थाओं तथा पूर्व सैनिकों का सहयोग सराहनीय रहा।

इस अवसर पर श्रीमती खण्डूडी भूषण ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया और सभी अभिभावकों व बच्चों से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने का आग्रह किया।

केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मखीजा ने विद्यालय स्थापना में श्रीमती खण्डूडी भूषण की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और अथक प्रयासों से कोटद्वार को यह बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक संस्थान प्राप्त हुआ है।

समारोह में विशिष्ट उपस्थिति:
इस अवसर पर एसडीएम कोटद्वार श्री सोहन सैनी, श्री कमल नेगी, श्री जितेंद्र नेगी, श्री राजेंद्र बिष्ट, श्री रजत भट्ट, श्री प्रमोद केष्टवाल, श्री रजनीश बेबनी, श्रीमती रामेश्वरी देवी, श्री शशिकांत केष्टवाल, श्री हरि सिंह पुंडीर, श्री राजीव डबराल, श्री मनीष भट्ट, श्री कुबेर जलाल, श्री जय किशन, श्री सुभाष जखमोला, श्री जोंटी धूलिया, श्री राजीव बलूनी, श्री आशु नेगी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंका तिवारी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े…विधानसभा अध्यक्ष से मिला उत्तराखंड पंजाबी महासभा का प्रतिनिधिमंडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here