पौड़ी/कोटद्वार – उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज अपने मताधिकार का उपयोग किया। वे कोटद्वार के वार्ड नंबर 27 स्थित जीवानंदपुर मतदान केंद्र पर पहुंचीं और बूथ संख्या 73, कक्ष संख्या 3 में जाकर मतदान किया।
इस दौरान उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की और लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया।
#RituKhandudiBhushan #UttarakhandAssemblySpeaker #Kotdwar #VotingMatters #DemocracyInAction #UttarakhandElections #VoterAwareness #Election2025 #MakeYourVoteCount #CitizenParticipation