Aree Waah..!!खत्म होगा लिंग भेद :अब लड़के-लड़कियां एक-दूसरे को HE और SHE नहीं ज़ी’ कहकर बुलाएंगे…

articles_5

नई दिल्ली: लिंग असमानता पूरे दुनिया में एक ऐसा मुद्दा है जिससे लोग बुरी तरह से जूझ रहे है। पहले तो सिर्फ लड़कियों के साथ भेदभाव किया जाता था पर अब ट्रांसजेंडरर्स को भी इस भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। जो सिर्फ समाज कर छोटी सोच का सबूत है।ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने लिंग भेद खत्म करने के लिए एक अनोखी पहल की है. इस पहल के तहत काफी जमीनी स्तर पर लोगों ने सोचा और यह निर्णय लिया कि एक-दूसरे के संबोधन में बदलाव किया जाएगा.

अब ऑक्सफोर्ड में लड़के-लड़कियां एक-दूसरे को ‘ही’ और ‘शी’ नहीं ‘ज़ी’ कहकर बुलाएंगे, ताकि स्त्री-पुरुष का भेदभाव खत्म हो. यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है और कहा है कि ज़ी बोलने से ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स असहज नहीं महसूस करेंगे.

‘ज़ी’ शब्द का प्रयोग अक्सर ट्रांसजेंडर लोगों द्वारा किया जाता है. इससे लैंगिक समानता भी आएगी. यूनिवर्सिटी संघ की ओर से छात्रों के लिए जारी की गई पुस्तिका में जेंडर न्यूट्रल प्रोनाउन्स का जिक्र किया गया है. इसमें यह भी कहा गया है कि यह कदम ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स के खिलाफ हिंसा को कम करने के लिए उठाया गया है.

ऑक्सफोर्ड में बिहेवियर कोड (सामान्य व्यवहार) के मुताबिक कोई भी व्यक्ति ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स के लिए गलत टिप्पणी नहीं कर सकता है. छात्रों को आशा है कि यह प्रयास आने वाले समय में यूनिवर्सिटी के लेक्चर्स और सेमिनार्स में भी देखने को मिलेगा. ट्रांसजेंडर स्टूडेंट फ्रैंकी सिजंस कहते हैं ‘जेंडर न्यूट्रल प्रोनाउन्स बहुत ही अच्छा कदम है. यह तो लेक्चर्स में भी होना चाहिए.’

एलजीबीटी अधिकारों को लेकर कैंपेन चलाने वाले पीटर टशेल कहते हैं कि ‘यह काफी पॉजीटिव चीज है. इससे लिंग भेद खत्म होगा.

जेंडर न्यूट्रल प्रोनाउन्स उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो ऐसा चाहते हैं, लेकिन इसे अनिवार्य नहीं किया जाना चाहिए. यह ऐसा विषय है जिसे राजनीतिक तौर पर कोई सेंसर नहीं कर सकता है. जरूरत लैंगिंग भेद को लेकर मानसिकता बदलने की है. लोगों की पहचान पुरुष और महिला से नहीं होनी चाहिए.’

यूनिवर्सिटी के ऑक्सफोर्ड कॉलेज में इस गाइडलाइन को लागू कर दिया गया है. ऐसा करने वाला यह पहला संस्थान है. सेंट कैथरीन कॉलेज को उम्मीद है कि पूरी यूनिवर्सिटी में इस तरह के प्रयास को अपनाया जाएगा. साथ ही महिला और पुरुष के लिए शौचालय के नए साइन भी बनाए जाएंगे.

वहीं, कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने भी इस तरह के कदम उठाने के संकेत दिए हैं. इससे पहले ब्रिटेन के कुछ स्कूलों ने भी ऐसी पहल की हैं. स्कूलों ने पैरेंट्स को पत्र लिखकर कहा था कि वे लड़के और लड़कियों को एक जैसे यूनीफार्म में ही स्कूल भेजें. इसके अलावा कुछ कॉलेजों ने भी महिला पुरुष लिखने को भी मना कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here