उत्तराखंड में अप्रैल की गर्मी ने बढ़ाई परेशानी, पहाड़ों में हल्की बारिश के आसार….

देहरादून : उत्तराखंड में अप्रैल के शुरुआती दिनों से गर्मी की तपिश मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को बेहाल कर रही है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी से प्रदेश भर में गर्मी का कहर साफ महसूस किया जा रहा है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि मंगलवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद कम है।

मौसम विभाग के अनुसार, 11 अप्रैल तक पर्वतीय इलाकों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं। साथ ही, प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

दून का तापमान 35 डिग्री पार, रातें भी हो रही गर्म
सोमवार के मौसम के आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब पांच डिग्री ज्यादा रहा। रात का न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 18.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, यानी सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी।

अन्य जिलों की बात करें तो, पंतनगर और मुक्तेश्वर में दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। वहीं, मुक्तेश्वर और नई टिहरी में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश के मौसम पर नजर बनाए रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में आंशिक राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की तपिश से राहत मिलती नहीं दिख रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here