देहरादून – केंद्र सरकार द्वारा पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के तहत ऋषिकेश में आधुनिक राफ़्टिंग बेस स्टेशन के निर्माण हेतु ₹100 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इस पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में उत्तराखण्ड के लिए विशेष स्थान है, और यह राज्य हर स्तर पर केंद्र से मदद प्राप्त कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग, कर्णप्रयाग रेल लाइन और अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों पर हो रहे विकास कार्य इसका प्रमाण हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषिकेश के लिए ₹100 करोड़ की विकास परियोजना को मंजूरी देकर उत्तराखण्ड के लोगों को एक और उपहार दिया है। इसके लिए उत्तराखण्डवासी हमेशा उनके आभारी रहेंगे।”
#Rishikesh #RaftingBaseStation #Uttarakhand #CapitalInvestment #PMModi #PushkarSinghDhami #TourismDevelopment #GajendraSinghShekhawat #UttarakhandDevelopment #SpecialAssistanceScheme