देहरादून – एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा नशे पर कड़ा प्रहार।
जनपद चंपावत पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में चरस बरामदगी।
एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग–तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 362 ग्राम चरस किया बरामद।
बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में आंकी गई लाखों रुपए कीमत।
गिरफ्तार अभियुक्त कई वर्षो से चरस की तस्करी में था संलिप्त।
अवैध नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्कर था, एएनटीएफ की रडार पर।
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के चलाया जा रहा ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान।