हरिद्वार में मेडिकल स्टोर पर ANTF टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद…

हरिद्वार –  हरिद्वार के ज्वालापुर में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) टीम ने छापा मारा है। इस कार्रवाई में ज्वालापुर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की हैं। इस छापे के बाद मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Haridwar ANTF raid

नशीली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद
इस कार्रवाई में अधिकारियों ने अल्प्राजोलम (Alprazolam), ट्रामाडोल (Tramadol), ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन (Buprenorphine Injection), लॉराजेपाम (Lorazepam) और कोडीन सिरप (Codeine Syrup) बड़ी मात्रा में जब्त किए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि जिलेभर में बिना डॉक्टर की सलाह के बिक रही नशीली दवाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Haridwar ANTF raid

पुलिस का सख्त संदेश
अनीता भारती ने बताया कि अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर्स और नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन और नारकोटिक्स टीम द्वारा इस तरह के मामलों में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही जिला प्रशासन और ड्रग विभाग ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।

#HaridwarRaid #ANTFAction #DrugControl #NarcoticDrugs #NDPSAct #Jwalapur #AntiNarcotics #HaridwarPolice #DrugInspector #IllegalDrugs

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here