देहरादून : प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। 21 जनवरी को प्रदेशभर में पहली बार यूसीसी का वेबपोर्टल एक साथ उपयोग में लाया जाएगा। यह कदम फिलहाल एक मॉक ड्रिल (अभ्यास) के रूप में लिया जाएगा, जिसके बाद यूसीसी को लागू करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
20 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यूसीसी के नियमावली के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके बाद ही इसे लागू करने के लिए आवश्यक अधिसूचना जारी की जाएगी। मॉक ड्रिल में रजिस्ट्रार, सब रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारी यूसीसी पोर्टल पर लॉगइन कर विवाह, तलाक, लिव-इन रिलेशन, वसीयत जैसे महत्वपूर्ण सेवाओं के पंजीकरण का अभ्यास करेंगे। यह अभ्यास सुनिश्चित करेगा कि यूसीसी लागू होने के बाद आम लोगों को संबंधित सेवाएं प्राप्त करने में कोई तकनीकी समस्याएं न आएं।
यूसीसी के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 9 जनवरी से हुई थी, और यह शनिवार को अधिकांश जनपदों और ब्लॉकों में समाप्त हो गया। एक आखिरी ब्लॉक में 20 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभ्यास कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों और कर्मचारियों को यूसीसी वेबपोर्टल पर लॉगइन कर नए कानून और पोर्टल के उपयोग की जानकारी दी गई।