Animal Cruelty- कुत्ते ने भौंका तो भड़क उठा शख्स : बाइक के पीछे बांधकर बेरहमी से घसीटा l

Animal Cruelty- महाराष्ट्र के नासिक जिले के सतपुर इलाके में एक शख्स ने कुत्ते के भौंकने पर नाराज होकर उसे बाइक से बांधकर बेरहमी से घसीटा lkrurtaनासिक: देश के विभिन्न हिस्सों में आवारा कुत्तों को लेकर विवाद लगातार बढ़ रहा है। कहीं कुत्ते लोगों को डराते और काटते दिखाई देते हैं, तो कई बार आम लोग भी कुत्तों के साथ जुल्म करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला महाराष्ट्र के नासिक से सामने आया है।

सतपुर इलाके में एक शख्स कुत्ते को बाइक से बांधकर बेरहमी से घसीट रहा था। जानकारी के मुताबिक, शख्स कुत्ते के भौंकने पर नाराज था और इसी कारण उसने यह कदम उठाया।

पुलिस ने की कार्रवाई

पशु प्रेमियों की शिकायत पर पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट की मदद से आरोपी का पता लगाया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।

कुत्ते की मौत

पशु प्रेमियों का आरोप है कि बाइक से घसीटने के कारण कुत्ते की गंभीर चोटें लगीं और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने लोगों को बेहद परेशान और आक्रोशित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here