चमोली – औली से ज्योतिर्मठ की ओर जा रहे सेना के वाहन का मंगलवार को एक हादसा हुआ। यह घटना औली से लगभग चार किमी पहले हुई, जब वाहन रपटने के कारण सड़क से नीचे खाई में गिर गया। हादसे में सेना के दो जवानों को हल्की चोटें आई हैं।
सेना द्वारा वाहन को निकालने का प्रयास जारी है। कोतवाल राकेश भट्ट ने बताया कि यह एक छोटा सेना वाहन था जो औली मोटर मार्ग पर रपट गया था। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अभी तक लिखित में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सेना के द्वारा वाहन को निकलने का प्रयास किया जा रहा।
#ArmyVehicle #AuliAccident #Jyonitirmath #Military #RoadAccident #IndianArmy #UttarakhandNews #SafetyFirst #RescueOperations