ब्रेकिंग/ डोईवाला : बुल्ला वाला गांव में आया 18 फीट लंबा और लगभग 80 किलो वजन का विशाल अजगर।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सर्प मित्र भारत भूषण पेले।
सर्प मित्र भारत भूषण पेले ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ा विशाल अजगर।
अजगर को पकड़ कर छोड़ा जंगल में।
2 दिन से बुल्ला वाला गांव में देखा जा रहा था विशाल काय अजगर
ग्रामीणों में था भय का माहौल, सर्पमित्र भारत भूषण कौशल पेले ने ग्रामीणों को कराया भय मुक्त