अमित शाह ने नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी पर की सीएम धामी की सराहना, कहा उत्तराखंड ने खेलों में नई ऊंचाइयों को छुआ…

नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी में आयोजित नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। शुरुआत में उन्होंने भारत माता के जयकारे लगाए और इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी, जिन्होंने देवभूमि को खेलभूमि में बदलने में अहम भूमिका निभाई।

अमित शाह ने कहा, “उत्तराखंड सिर्फ राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से देवभूमि नहीं, बल्कि खेलभूमि बना है। मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के हर जिले में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि धामी जी ने उत्तराखंड को 21वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुँचाया है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस आयोजन में उत्तराखंड ने जो मेडल जीते हैं, वह सराहनीय हैं। मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ, जिन्होंने देवभूमि को खेलभूमि बनाने का प्रयास किया।”

अमित शाह ने उत्तराखंड की आयोजन समिति और सभी सपोर्ट एसोसिएशंस का भी धन्यवाद किया और कहा, “राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के बाद से देशभर में उत्तराखंड की सफलता की सराहना हो रही है।”

#AmitShah #NationalGames #Uttarakhand #DevBhoomiToKhelBhoomi #PushkarSinghDhami #SportsInUttarakhand #KhelBhoomi #NationalGames2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here