वॉशिंगटन – अमेरिका ने पाकिस्तान के लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में सहयोग देने वाली चार संस्थाओं पर एक बार फिर प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिकी बाइडन प्रशासन ने पाकिस्तान के प्रमुख मिसाइल विकास संस्थान, नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लैक्स (एनडीसी), और तीन अन्य कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने आरोप लगाया है कि ये संस्थाएं भारी तबाही वाले हथियारों के प्रसार में शामिल हैं।
अमेरिका के अनुसार, एनडीसी और अन्य तीन कंपनियां पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल हैं। इनमें कराची स्थित अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड, एफिलिएट्स इंटरनेशनल और रॉकसाइड एंटरप्राइज शामिल हैं। ये कंपनियां मिसाइल निर्माण और परीक्षण के लिए जरूरी उपकरण और सपोर्ट प्रदान कर रही थीं।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “एनडीसी पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए जिम्मेदार है, जबकि अन्य तीन कंपनियां मिसाइल कार्यक्रम के लिए आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति कर रही हैं।” अमेरिका ने इससे पहले चीन और बेलारूस की संस्थाओं पर भी इसी मामले में प्रतिबंध लगाए थे।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब पाकिस्तान अपनी मिसाइल क्षमता को और मजबूत करने के प्रयासों में लगा हुआ है, और अमेरिका की ओर से इस पर कड़ा रुख अपनाया गया है।
#USSanctions #PakistanMissileProgram #BallisticMissiles #NDC #PakistaniWeapons #USForeignPolicy #ChinaSanctions #BelarusSanctions