विज़न 2020 न्यूज: उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा दे सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में क्वार्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद मौजूदा प्रभारी अंबिका सोनी ने आलाकमान से मुलाकात करके इस जिम्मेदारी को आगे निभाने में असमर्थता जताई है। गौरतलब है कि सोनी अंबिका के पास उत्तराखंड के अलावा पंजाब में कैंपेन कमेटी की सदस्य का भी प्रभार है। सोनी पंजाब से वास्ता रखती हैं। कांग्रेसी सूत्रों के मुताबिक उन्होंने दोनों राज्यों का कामकाज संभालने में समस्या होने की बात कहते हुए उत्तराखंड के प्रभारी पद से हटने की इच्छा आलाकमान के सामने बुधवार को जताई। सूत्रों ने यह भी बताया कि वे किसी भी सूरत में पंजाब को नहीं छोड़ना चाहती हैं। ऐसे में आलाकमान उत्तराखंड के नए प्रदेश प्रभारी की तलाश में जुट गया है। इसमें सबसे ऊपर नाम कमलनाथ का है। कई दशकों से कांग्रेस में सक्रिय कमलनाथ केंद्र में महत्वपूर्ण मंत्रालय के अलावा संगठन में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड से भलीभांति परिचित कमलनाथ को अब उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी की कमान सौंपी जा सकती है।कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा दे सकतीं हैं अंबिका सोनी
विज़न 2020 न्यूज: उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा दे सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में क्वार्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद मौजूदा प्रभारी अंबिका सोनी ने आलाकमान से मुलाकात करके इस जिम्मेदारी को आगे निभाने में असमर्थता जताई है। गौरतलब है कि सोनी अंबिका के पास उत्तराखंड के अलावा पंजाब में कैंपेन कमेटी की सदस्य का भी प्रभार है। सोनी पंजाब से वास्ता रखती हैं। कांग्रेसी सूत्रों के मुताबिक उन्होंने दोनों राज्यों का कामकाज संभालने में समस्या होने की बात कहते हुए उत्तराखंड के प्रभारी पद से हटने की इच्छा आलाकमान के सामने बुधवार को जताई। सूत्रों ने यह भी बताया कि वे किसी भी सूरत में पंजाब को नहीं छोड़ना चाहती हैं। ऐसे में आलाकमान उत्तराखंड के नए प्रदेश प्रभारी की तलाश में जुट गया है। इसमें सबसे ऊपर नाम कमलनाथ का है। कई दशकों से कांग्रेस में सक्रिय कमलनाथ केंद्र में महत्वपूर्ण मंत्रालय के अलावा संगठन में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड से भलीभांति परिचित कमलनाथ को अब उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी की कमान सौंपी जा सकती है।




