Home crime अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.68 लाख रुपये की चरस के साथ...

अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.68 लाख रुपये की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…

अल्मोड़ा – भतरौजखान चौड़ी घट्टी तिराहे पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 0.840 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा ने सभी पुलिस अधिकारियों को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के पास से चरस बरामद की। आरोपी की पहचान देवेन्द्र सिंह (50 वर्ष) के रूप में हुई, जो भतरौजखान के तोल्यो भौनखाल का निवासी है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भतरौजखान थाने में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से बरामद की गई चरस की कीमत एक लाख अड़सठ हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और पुलिस इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से काबू पाएगी।

#Almora #DrugSmuggler #CharrasSeized #NDPSAct #PoliceAction #SuccessStory #AlmoraPolice #CrimePrevention #Uttarakhand

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here