विजन 2020 न्यूज: अल्मोड़ा के सल्ट ब्लाक के टुकरा गांव में जल्द खुलेगा माइनिंग ट्रेड का राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज। यह माइनिंग ट्रेडों की पढ़ाई वाला राज्य का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज होगा। कॉलेज के लिए सरकार ने 26 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रस्तावित स्थल तक चार किमी लंबी सड़क का मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिछले साल पांच सितंबर को क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सल्ट ब्लाक के टुकरा गांव में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज स्थापित करने की घोषणा की थी। घोषणा के मुताबिक इस इंजीनियरिंग कालेज में माइनिंग से संबंधित ट्रेडों की पढ़ाई होगी। अभी तक राज्य में माइनिंग से संबंधित पढ़ाई के लिए कोई इंजीनियरिंग कालेज नहीं है। सीएम की घोषणा के बाद बीते दिनों इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण के लिए शासनादेश जारी हो चुका है। आदेश के मुताबिक इंजीनियरिंग कालेज के भवन निर्माण में 26 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फिलहाल तीन लाख रुपये टोकन मनी भी जारी हो चुकी है।