विज़न 2020 न्यूज: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। अजय भट्ट की टिप्पणी ने कांग्रेस को बैठे बैठाये मुद्दा थमा दिया है। भट्ट की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसी जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहें, मंगलवार को भी रानीखेत नवगठित नगर पालिका चिलियानौला के मुख्य बाजार में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर भट्ट का पुतला आग के हवाले किया। कांग्रेसियों ने कहा कि राजनीतिक जमीन खिसकती देख बौखलाये नेता प्रतिपक्ष राज्य सरकार के साथ ही अब पुरोहितों पर अनर्गल बयानबाजी पर उतर आये हैं। उन्होंने इसे सीधे तौर पर ब्राह्मण समाज का अपमान करार देते हुए कहा कि दो पदों पर आसीन भट्ट मर्यादा भी भूल बैठे हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि उन्हें ब्राह्मण समाज से माफी मांगनी चाहिए। आपको बता दें कि शनिवार को रुड़की में पर्दाफाश रैली के दौरान अजय भट्ट ने ब्राह्मणों पर शराब को लेकर टिप्पणी की थी, रैली में अजय भट्ट ने कहा था कि पहाड़ में ब्राह्मण बिना शराब पिये मंत्र भी नहीं पढ़ते,उनके इस बयान की चारों तरफ निंदा की जा रही और कांग्रेसियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा।