देहरादून – उत्तराखंड के चार नए शहरों के लिए आज मंगलवार से हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है। यह सेवा देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर और जौलीग्रांट से मसूरी के बीच हेरिटेज एविएशन के माध्यम से संचालित की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।
उड़ान योजना के तहत हवाई सेवाओं का विस्तार
उड़ान योजना के तहत प्रदेश में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इस योजना के तहत देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर और जौलीग्रांट से मसूरी के लिए पहली बार सात सीटर हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन किया जाएगा। यह सेवा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ यात्रा को और भी आसान बनाएगी। खासकर, देहरादून से नैनीताल और बागेश्वर तक का सफर अब और भी सरल हो जाएगा।
किराये की जानकारी
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकेएडीए) ने किराये की दरें भी घोषित कर दी हैं।
- देहरादून से नैनीताल: ₹4500
- देहरादून से बागेश्वर: ₹4000
- हल्द्वानी से बागेश्वर: ₹3500
- जौलीग्रांट से मसूरी के किराए का एलान हवाई सेवा के शुभारंभ के दिन किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी का बयान
यूकेएडीए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अपर सचिव सोनिका ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा नई हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विस्तार से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और नैनीताल तथा बागेश्वर का सफर अब मिनटों में तय किया जा सकेगा।
#Uttarakhand #HeritageAviation #TourismExpansion #NewAirServices #UdanYojana #HelicopterService #DehradunToNainital #DehradunToBageshwar #HaldwaniToBageshwar #JollyGrantToMussoorie #UttarakhandTourism