देहरादून – देहरादून एयरपोर्ट के निकट स्थित हेलीपैड से रुद्राक्ष एविएशन द्वारा संचालित बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए हवाई सेवा आगामी 28 अक्तूबर से बंद कर दी जाएगी। यह सेवा 10 मई से यात्रा सीजन की शुरुआत के साथ जौलीग्रांट से शुरू की गई थी, और बारिश के मौसम में बंद होने के बाद 15 सितंबर से पुनः चालू की गई थी।
इस यात्रा सीजन में 10 मई से 30 सितंबर के बीच लगभग 1900 श्रद्धालुओं ने जौलीग्रांट से हवाई मार्ग से बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए हैं। इस बार, रुद्राक्ष के हेलिकॉप्टर से सिंगापुर, लंदन, और यूएसए से लगभग 100 अप्रवासी भारतीयों ने भी इन तीर्थ स्थलों की यात्रा की।
रुद्राक्ष एविएशन के ऑपरेशन मैनेजर राज शाह ने बताया, “हम अगले यात्रा सीजन में जौलीग्रांट से दो धामों के लिए कुछ नई सुविधाओं के साथ सेवा पुनः शुरू करने की योजना बना रहे हैं।”
प्रबंधक पीके छाबरी ने कहा कि इस यात्रा सीजन में प्रतिदिन करीब 35 श्रद्धालुओं को दो धामों के दर्शन कराए गए हैं, जिनमें कुछ श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम की सुविधा भी प्रदान की गई।
अगले यात्रा सीजन के लिए श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के वादे के साथ, रुद्राक्ष एविएशन ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रा का अनुभव सुरक्षित और सहज हो। लेकिन इस सीजन का अंत श्रद्धालुओं के लिए एक संक्षिप्त अवकाश के रूप में प्रतीत हो रहा है।
#AirService #JollyGrant #Helipad #Badrinath #Kedarnath #stopped #October28 #1900devotees #made #journey