विजन 2020 न्यूज: देहरादून में आजकल एक अनोखा रेस्टोरेंट चर्चा का विषय बना हुआ है। जानिए इस रेस्टोरेंट में क्या है खास? इस रेस्टोरेंट का नाम हैं ‘द जेल’। मसूरी रोड पर पेसेफिक हिल्स में खोला गया यह रेस्टोरेंट जेल की शक्ल का अनोखा रेस्टोरेंट है। जो कि महज दो महीने में युवाओं का हॉट फेवरेट बन गया है। यहां काम करने वाले वेटर जेलर की ड्रेस में रहते हैं। आने वाले ग्राहकों के लिए कुल छह बैरक बनाई गई हैं। ग्राहक को बैरक में बंद करने के बाद बिल्कुल जेल वाले स्टाइल में खाना परोसा जाता है। कस्टमर्स यहां हाथ में हथकड़ी पहनकर लजीज खानों का आनंद लेते हैं। यहां न केवल कॉफी की कई वैरायटीज उपलब्ध हैं, बल्कि चाइनीज, पिज्जा, पास्ता, सैंडविच, बर्गर भी सामान्य खर्च पर परोसे जाते हैं। जेल की बैरक में फोटोशूट का कोई भी अलग चार्ज नहीं है।