देहरादून – प्रदेश भर में हुए निकाय चुनावों में भाजपा को शानदार जीत हासिल हुई है। खासकर राजधानी देहरादून में भाजपा ने मेयर पद पर विपक्षी दल को एक लाख से ज्यादा वोटों से मात देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद भाजपा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में विजय उत्सव मनाया, जिसमें निर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा, “जो संकल्प पत्र हमने निकाय चुनाव में जनता के सामने रखा था, उसे हम पूरा करेंगे और तेजी से काम करेंगे ताकि जनता का सपना साकार हो सके।” उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की जनता का आभार भी व्यक्त किया, जिन्होंने भाजपा के प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया और पार्टी को विजय दिलवाने में अहम भूमिका निभाई।
#BJPVictory #DehradunMayor #HistoricWin #PuskarSinghDhami #MunicipalElections #UttarakhandElection #PublicSupport #VijayUtsav