मंगलौर विधानसभा सीट पर 8वें चरण के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन 2,065 वोट आगे।

हरिद्वार – उत्तराखंड की दो विधानसभा  सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे।

मंगलौर 8वें चरण के बाद

काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -27,717
मोंटी बीएसपी को कुल वोट -17,117
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट – 25,652

कांग्रेस प्रत्याशी काजी ग्राउंड के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 2,065 वोट आगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here