रुडकी के बाद उत्तराखंड के इस जगह रेल जिहाद की कोशिश हुई नाकाम, लोको पायलट की समझदारी से बची जान।

0
17

उधम सिंह नगर/खटीमा –उत्तराखंड में एक बार फिर से रेलवे सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बन गया है, जब खटीमा रेलवे स्टेशन के पास असामाजिक तत्वों ने एक गंभीर साजिश का प्रयास किया। देहरादून से टनकपुर जा रही ट्रेन की पटरी पर 15 फीट लंबी लोहे की मोटी तार डालकर बड़े हादसे को अंजाम देने की कोशिश की गई।

रविवार रात लगभग 3:00 बजे, लोको पायलट की सजगता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। जैसे ही ट्रेन पटरियों पर पहुंची, लोको पायलट ने तार को देखकर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे ट्रेन समय पर रुक गई और यात्रियों की जान बच गई।

रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधम सिंह नगर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना हाल के दिनों में रुडकी में हुई ऐसी ही एक साजिश के बाद हुई है, जिससे रेलवे सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उजागर किया गया है। रेलवे प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे प्रयासों को समय पर रोका जा सके।

#Railway #Sabotage #Khatima #IronRod #EmergencyBrake #LocomotivePilot #TrainSafety #DehraduntoTanakpur #Vigilance #PoliceInvestigation #SPCity #Uttarakhand #RailwaySecurity #LegalAction #PublicSafety

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here