केदारनाथ उपचुनाव के बाद भाजपा का लक्ष्य निकाय चुनाव, कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें।

0
27

देहरादून – उत्तराखंड में होने वाले आगामी निकाय चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा को हाल ही में केदारनाथ उपचुनाव में मिली जीत से नई ऊर्जा मिली है, जिसके बाद पार्टी निकाय चुनाव में भी अपनी जीत की उम्मीदें बढ़ाए हुए है। वहीं, कांग्रेस के सामने निकाय चुनाव में अपनी ताकत दिखाने की चुनौती है और पार्टी ने इस बार चुनावी रणनीति को मजबूत करने के लिए प्रभारी भी बदल दिए हैं।

दोनों दल फिलहाल जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश में जुटे हुए हैं। भाजपा का फोकस जीत सुनिश्चित करने के लिए अन्य दलों से आए नेताओं को भी अपनी ओर आकर्षित करना है, जो भविष्य में पार्टी के लिए चुनौती बन सकते हैं। भाजपा को उम्मीद है कि केदारनाथ की जीत से पार्टी के उत्साह में और इज़ाफा होगा, जो निकाय चुनाव में भी मददगार साबित हो सकता है।

निकाय चुनाव को लेकर दोनों ही दल सक्रिय हो गए हैं और जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा। इस बीच कांग्रेस ने पार्टी के प्रभारी बदलकर नई रणनीति पर काम करना शुरू किया है, जिससे वह भाजपा को टक्कर देने की योजना बना रही है।

#MunicipalElections #BJP #Congress #Uttarakhand #KedarnathBypoll #ElectionPreparations #PoliticalStrategies #PartyChallenges #LeaderSearch #Dehradun #PollChallenge #BJPvsCongress

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here