नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी में वन विभाग पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से गौलापार के बागजाला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान भारी वन विभाग व पुलिस फोर्स मौजूद रही।
वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर रहे आठ बड़े निर्माणाधीन भवनों पर वन विभाग ने जेसीबी चलाकर उन्हें ध्वस्त किया। इस मौके पर एसपी सिटी, एसडीएम को और वन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर यहां भवन बनाए जा रहे थे। वन विभाग अभी भी अपने जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए भवन चिन्हित कर रहा है। इसके अलावा वन विभाग की जमीन को कब्जा कर दूसरे लोगों को बेचने वाले भूमाफियाओं की भी जांच होगी। प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहा है।