देहरादून – यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) और रजिस्ट्री को पेपरलैस किए जाने के खिलाफ आज अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। इसके अलावा, वे एक आक्रोश रैली भी निकालेंगे, जिसमें जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस हड़ताल के कारण न्यायालयों में बस्ते, टाइपिंग, स्टांप वैंडर सहित कोई भी काम नहीं हो सकेगा।
बार एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार (आज) दोपहर 12 बजे विधि भवन से आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में शामिल अधिवक्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम विरोध दर्ज कराया है।
बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने यूसीसी और रजिस्ट्री को पेपरलैस कर दिया है, जो कि अधिवक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। इसके विरोध में शुक्रवार को रजिस्ट्रार कार्यालय और न्यायालयों के कार्य बंद रहेंगे।
#Dehradun #LawyersStrike #UCCProtest #RegistryPaperless #BarAssociation #JudicialWorkClosed #AngerRally #LegalCommunity #GovtDecision #NoWorkInCourts