जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई, रेलवे को भेजा नोटिस…

पौड़ी/श्रीनगर – पौड़ी गढ़वाल जिले में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशों के तहत श्रीनगर तहसील प्रशासन और जिला खान अधिकारी की संयुक्त टीम ने विभिन्न स्थानों पर जांच की।

जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने बताया कि श्रीनगर क्षेत्र में स्वीकृत 02 हेक्टेयर चुगान लॉट से तय सीमा से बाहर खनन करने पर संबंधित पट्टाधारक की ई-खनन पोर्टल आईडी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, इस अनियमितता के कारण पट्टाधारक पर ₹6.32 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है।

चमसैरा और श्रीकोट स्थित रिटेल भंडारण स्थलों पर भी अनियमितताएं पाई गईं। 1761.62 टन उपखनिज के भंडारण की जगह पर कोई भंडारण नहीं पाया गया और अनिवार्य सुविधाओं की भी कमी थी। इसके चलते संबंधित भंडारणकर्ता की ई-खनन पोर्टल आईडी अस्थायी रूप से बंद कर नोटिस जारी किया गया है।

स्टोन क्रेशर और रेडमिक्स प्लांट पर भी कार्रवाई:

23 फरवरी को कंडोली और गहड़ स्थित स्टोन क्रेशर का निरीक्षण किया गया, जहां ई-खनन पोर्टल पर दर्ज मात्रा से अधिक उपखनिज भंडारण मिला। दोनों क्रेशर की ई-खनन पोर्टल आईडी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई और स्पष्टीकरण मांगा गया है।

श्रीकोट गंगानाली में रेलवे पैकेज नंबर-6 के तहत संचालित रेडमिक्स प्लांट की अनुमति समाप्त होने के बावजूद इसे चलाया जा रहा था। इस पर प्लांट को सीज कर रेलवे को नोटिस जारी किया गया है।

जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने कहा कि ये मामले उत्तराखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली, 2021 और संशोधित नियमावली, 2024 का उल्लंघन हैं। जिला प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखेगा।

#IllegalMining #Uttarakhand #MiningAction #ShriNagar #PauriGarhwal #DistrictAdministration #EnvironmentProtection #Emining #MiningRegulations

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here