अवैध फोम फैक्ट्री और प्लाटिंग पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई , फैक्ट्री सील, प्लॉटिंग पर रोक…..

नैनीताल : नैनीताल जिले के फतेहपुर के चौसला क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक फोम फैक्ट्री और इसके आड़ में 60 से अधिक लोगों को प्लाटिंग कर बसाने की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने फोम फैक्ट्री को सील कर दिया है और फैक्ट्री के मालिक पर आवश्यक अनुमति के बिना काम करने और सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।

एसडीएम परितोष वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री संचालकों द्वारा इस व्यापार को अवैध रूप से चलाया जा रहा था, साथ ही फैक्ट्री के एक हिस्से पर सरकारी जमीन पर कब्जा पाया गया था। प्रशासन ने फैक्ट्री को 15 दिन के भीतर खाली करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदूवादी संगठनों और मेयर के विरोध के बाद चौसला में अवैध फोम फैक्ट्री सील, प्लाटिंग  पर भी रोक

इस मामले में फोम फैक्ट्री की आड़ में चौसला क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी काटकर लोगों को बसाने की भी शिकायतें आईं थी। जांच में यह सामने आया कि इस क्षेत्र में रियल एस्टेट (रेरा) नियमों के खिलाफ कई प्लॉटिंग की गई थीं। इसके बाद डीएम नैनीताल ने रेरा सचिव को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, जमीनों की खरीद-फरोख्त पर तत्काल रोक लगाने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

The District Administration Imposed A Ban On The Sale And Purchase Of Land  In Chausla Haldwani - Amar Ujala Hindi News Live - Haldwani:चौसला में जमीन  की खरीद-फरोख्त पर जिला प्रशासन ने

एसडीएम परितोष वर्मा ने कहा कि प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण और बिना अनुमति संचालित व्यवसायों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here