अदाणी डिफेंस ने भारतीय नौसेना को सौंपा हाई-टेक दृष्टि-10 स्टारलाइनर ड्रोन, भारतीय सेना और नौसेना की बढ़ाई ताकत।

0
22

नई दिल्ली – देश की समुद्री निगरानी क्षमता को और मजबूती देने के उद्देश्य से AdaniDefence एंड एयरोस्पेस ने भारतीय नौसेना को अपना दूसरा दृष्टि-10 स्टारलाइनर निगरानी ड्रोन (UAV) सौंपा है। यह हाइटेक ड्रोन भारतीय नौसेना के समुद्री अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

हैदराबाद स्थित अदाणी ग्रुप की यह यूनिट, जो उच्च गुणवत्ता वाले खुफिया, निगरानी और टोही (ISR) प्लेटफॉर्म बनाने के लिए प्रसिद्ध है, ने यह ड्रोन भारतीय नौसेना को सौंपा है। दृष्टि-10 स्टारलाइनर ड्रोन 36 घंटे तक निरंतर कार्य कर सकता है और 450 किलोग्राम पेलोड क्षमता के साथ समुद्र और अन्य क्षेत्रों में निगरानी करने में सक्षम है।

इस नए UAV की शुरुआत गुजरात के पोरबंदर से की गई है, और यह इजरायल के हर्मीस 900 UAV का उन्नत संस्करण है। यह ड्रोन लंबी अवधि तक हवा में रहकर निगरानी कर सकता है, जो समुद्री अभियानों के लिए अत्यधिक लाभकारी है।

AdaniDefence ने इस साल जून में भारतीय सेना को भी दृष्टि-10 स्टारलाइनर ड्रोन सौंपा था, जिसे पंजाब के भटिंडा बेस पर तैनात किया गया है। यह ड्रोन पाकिस्तान के साथ लगी पश्चिमी सीमा पर निगरानी के लिए अत्यधिक प्रभावी होगा।

दृष्टि-10 स्टारलाइनर ड्रोन को नाटो ‘स्टैनैग 4671’ प्रमाणन प्राप्त है, जो इसे नाटो सदस्य देशों के हवाई क्षेत्र में ऑपरेशन करने की अनुमति देता है। यह अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और भारतीय रक्षा उद्योग में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।

अदाणी डिफेंस, जो भारत की पहली निजी सैन्य UAV निर्माता कंपनी है, अब वैश्विक बाजारों में भी निर्यात करने की दिशा में अग्रसर है। यह भारत की पहली निजी लघु हथियार निर्माण सुविधा और गोला-बारूद निर्माता कंपनी भी है।

#AdaniDefence #IndianNavy #SurveillanceDrone #DefenseTechnology #UAV #ISR #NavalOperations #MadeInIndia #Drones #NationalSecurity #AdvancedTechnology #IndianDefense #NationalPride

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here