38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप।

हरिद्वार – आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर विभागीय तैयारियों के चलते हरिद्वार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज हो गई है। एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर की अगुवाई में प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम ने आई.एम.सी. चौक से नवोदय नगर और वंदना कटारिया स्टेडियम तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया।

इस कार्रवाई के दौरान जेसीबी की सहायता से सड़क पटरी पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया, जिससे आगामी खेलों के आयोजन के लिए सड़क पर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि खेलों के आयोजन में कोई बाधा न आए।

इस दौरान प्रशासन ने अन्य अतिक्रमणकारियों को भी सख्त चेतावनी दी कि अगर उन्होंने दोबारा सड़कों पर अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

#UttarakhandNationalGames #Haridwar #IllegalEncroachment #RoadClearance #SDMAction #VandanaKatariaStadium #IMCCrossing #PublicSafety #TrafficManagement #StrongWarning #SportsPreparation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here