हरिद्वार – धर्मनगरी में पतंगबाजी के दौरान चीनी मांझे के प्रयोग की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगाए जाने के बावजूद भी लोग इस पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में चीनी मांझे से कई लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें से एक और मामला रविवार को सामने आया।
श्यामपुर में काम से लौटते वक्त एक युवक चीनी मांझे की चपेट में आ गया। युवक के गले पर गहरे घाव हो गए, जिससे उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों के मुताबिक, युवक की गर्दन में 42 टांके आए हैं। जानकारी के अनुसार, सुमित (20) इब्राहिमपुर में जेसीबी ऑपरेटर का काम करता है और वह घर लौटते वक्त चीनी मांझे की चपेट में आ गया। इस घटना के बाद अज्ञात पतंगबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, रविवार को एक और घटना में चीनी मांझे से एक कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। कार का चालक, नीरज कौशिक, अपने वाहन में मांझा फंसे होने के कारण परेशान था। उसने जब मांझा हटाने की कोशिश की, तो उसके हाथ में भी चोट लग गई। हालांकि, गनीमत रही कि इस दौरान कोई दोपहिया वाहन चालक घायल नहीं हुआ।
प्रशासन ने पहले ही इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसएसपी हरिद्वार, प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि अगर कहीं भी चीनी मांझा बेचा गया पाया गया, तो वहां छापेमारी की जाएगी और संबंधित दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिलाधिकारी, कर्मेंद्र सिंह ने भी चीनी मांझे की बिक्री पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
#ChineseManjaBan #HaridwarAccidents #KiteFlyingDanger #SafetyFirst #StopChineseManja #HaridwarNews #RoadAccident #HaridwarDistrict #ManjaBanned #LawEnforcement