हरिद्वार में देर रात पुलिस मुठभेड़ में फरार कैदी पंकज गिरफ्तार, पैर में लगी गोली…

हरिद्वार – पिछले साल दशहरे के दौरान जिला कारागार हरिद्वार से फरार हुए दो अभियुक्तों में से एक, पंकज, को एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ के दौरान पंकज के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। फरार होने के बाद से पंकज की तलाश की जा रही थी। मुठभेड़ के दौरान पंकज ने खुद को घिरता देख पुलिस पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, और इसी दौरान पंकज घायल हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 11 अक्टूबर को रामलीला के दौरान दोनों फरार कैदियों को वानर सेना का किरदार निभाने का मौका मिला था, जिसे उन्होंने अपने भागने के लिए इस्तेमाल किया। दोनों ने इस अवसर का फायदा उठाया और जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने उनकी तलाश शुरू की, और रामकुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

अब, पंकज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह जांच कर रही है कि वह इतने महीनों तक कहां छिपा था और उसे किसने मदद दी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस फरारी के पीछे किसी बड़े अपराधी गिरोह का हाथ था।

#Haridwar #STF #PoliceEncounter #FugitiveArrested #PrisonEscape #CrimeInvestigation #WantedCriminal #PankajArrest #PoliceAction #Uttarakhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here