आधार कार्ड आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। एक सिम कार्ड लेना हो या बैंक में खाता खोलवाना, केवाईसी करवानी हो या अपनी पहचान बतानी हो, आधार कार्ड हर जगह जरूरी होता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड नागरिकों की पहचान का एक प्रमुख दस्तावेज है। समय-समय पर UIDAI द्वारा आधार कार्ड से संबंधित कई अपडेट्स जारी किए जाते हैं। इनमें से एक महत्वपूर्ण अपडेट यह है कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो उसे अपडेट करवाना आवश्यक है।
14 दिसम्बर के बाद चुकाना होगा शुल्क
अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है तो आपके लिए यह जरूरी है कि आप इसे 14 दिसंबर 2024 से पहले अपडेट करवा लें। विभाग द्वारा दी गई यह आखिरी तारीख है, जिसके बाद आपको शुल्क चुकाना पड़ सकता है। इसीलिए, आधार कार्ड का अपडेट करवा लेना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।
आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक करने का तरीका
स्टेप 1:
- सबसे पहले, यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है और आपने इसे अपडेट किया है, तो आपको इसका स्टेटस चेक करना जरूरी हो जाता है।
- इसके लिए, आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट [https://uidai.gov.in/en/](https://uidai.gov.in/en/) पर जाना होगा।
स्टेप 2:
- वेबसाइट पर जाने के बाद, ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
- फिर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (One-Time Password) आएगा, जिसे आपको यहां दर्ज करना होगा।
- इसके बाद, आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा, जिसमें आपको ‘माय आधार’ सेक्शन पर जाना होगा।
स्टेप 3:
- ‘माय आधार’ सेक्शन में जाने के बाद, ‘चेक आधार अपडेट स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब, ‘SRN’ का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। फिर अपना सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (जो आपको आधार अपडेट करते समय मिलता है) यहां दर्ज करें।
- अंत में, स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और फिर आपको अपना स्टेटस दिखाई देगा, जिससे आपको पता चलेगा कि आपका आधार अपडेट हुआ है या नहीं।
इस तरह से आप आसानी से अपना आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं और सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं।
#UIDAI #AadhaarUpdate #AadhaarStatusCheck #AadhaarCard #AadhaarUpdateStatus #AadhaarCardUpdate #DigitalIndia #KYC #Banking #UIDAIupdate