पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, घायल अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार…

उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – मार्केट में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक के पैर में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल युवक जो बाजार में ठेली लगाता है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना के अनुसार, रमपुरा निवासी अरुण गुप्ता अपने ठेले पर सामान बेच रहा था, तभी रमपुरा निवासी शिवम उसके ठेले पर आया और पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसी दौरान शिवम ने अरुण पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि लहूलुहान अरुण को तुरंत आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया।

सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#Rudrapur #ShootingIncident #OldRivalry #Injury #PoliceInvestigation #DistrictHospital #CrimeNews #Uttarakhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here