

देहरादून में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर से देहरादून में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने एक युवक को कुचल दिया। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
देहरादून में ट्रैक्टर ट्राली ने युवक को कुचला
गुरूवार सुबह देहरादून में बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर के लक्ष्मीपुर में खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।
मौके पर आक्रोशित भीड़ ने किया हंगामा
इस दर्दनाक हादसे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया। आक्रोशित भीड़ ने मौके पर हंगामा किया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि मृतक की शिनाख्त शुभम गैरोला के नाम से हुई है। जो कि जयपुर में एक होटल में नौकरी करते थे। इन दिनों वो छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे।



