Home crime 5 रुपये के शातिर बदमाश को 5 पुलिस कर्मियों ने 5 बजे...

5 रुपये के शातिर बदमाश को 5 पुलिस कर्मियों ने 5 बजे गिरफ्तार कर 5 बजे भेजा हवालात।

उधम सिंह नगर – एसएसपी मणिकान्त मिश्रा ने 05 पुलिस कर्मियों को दिया 05 हजार रुपये का नकद ईनाम। गिरफ्तार शातिर अपराधी के परिवार में कुल 05 सदस्य हैं। अपराधी की कुण्डली में 05 के अंक का अभूतपूर्व योग है।

आबादी क्षेत्र जाफरपुर थाना दिनेशपुर में दशहरे के दिन 12 अक्टूबर 2024 की रात को फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले वांछित पांच रुपये के ईनामिया अभियुक्त को थाना दिनेशपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार स्थान बदलता रहा, लेकिन अंततः पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार होने के बाद हवालात में नववर्ष की सुप्रभात हुई।

एसएसपी मणिकान्त मिश्रा ने कहा, “अपराधियों ने अगर अपने इरादे नहीं बदले, तो उन्हें बड़ी से बड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहना होगा।”

#PoliceAction #CriminalArrest #SSPManikantMishra #Udhamsinghnagar #CrimeNews #NewYearResolution #FiringIncident #Dineshpur #Jaferpur #CrimePrevention #PoliceRewards #PublicSafety #NewYearArrest #PoliceTeam

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here