देहरादून – पंचायत राज विभाग में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी पंचायत राज एक्ट का अध्ययन करेगी। प्रधानों, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों को प्रशासक बनाने के लिए एक्ट का गहन अध्ययन किया जाएगा।
कमेटी में अपर सचिव युगल किशोर पंत, निदेशक पंचायती राज निधि यादव, और संयुक्त सचिव हिमानी जोशी पेटवाल को सदस्य नामित किया गया है। इस कमेटी को 9 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।
पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासकों को जिम्मेदारी दी गई थी, और जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया गया था। प्रधानों, क्षेत्र पंचायत प्रमुखों और जिला पंचायत सदस्यों को प्रशासक नहीं बनाए जाने को लेकर जन प्रतिनिधियों में रोष था।
#PanchayatRaj #CommitteeFormation #DehradunNews #PanchayatAct #Administrator #Uttarakhand #GovernmentUpdate #PanchayatElections