देहरादून – श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में इन दिनों एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। हाल ही में आयोजित अंग्रेजी विषय की परीक्षा में विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया। 7 दिसंबर को महाविद्यालयों में अंग्रेजी (लिटरेसी क्रिटिसिज्म-1) की परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन प्रश्नपत्र में गड़बड़ी के कारण परीक्षा को आधे समय के बाद रद्द कर दिया गया।
दरअसल, प्रश्नपत्र के प्रथम-ए और द्वितीय भाग-बी के सवाल एक जैसे थे, जिसके कारण परीक्षा के दो घंटे के बाद उसे रद्द कर दिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन की यह लापरवाही तब सामने आई जब यह महसूस किया गया कि प्रश्नपत्र तैयार करते वक्त तकनीकी समस्याओं के कारण दोनों भागों के सवाल एक जैसे प्रिंट हो गए थे। परिणामस्वरूप, छात्रों का कीमती समय बर्बाद हुआ और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा।
विवि प्रशासन के अनुसार, परीक्षा को छात्रों के हित में रद्द किया गया है ताकि उनके परिणामों में कोई गड़बड़ी न हो। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सीएस नेगी ने कहा कि जल्द ही परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।
#ShriDevSumanUniversity #MAExams #UniversityMistake #StudentProblems #UniversityIssues #EducationNews #HindiNews