रामनगर में स्कूटी और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

accident

रविवार सुबह रामनगर के तेलीपुरा क्षेत्र में एक स्कूटी और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

रामनगर में बड़ा सड़क हादसा 

जानकारी के अनुसार रामनगर रेलवे कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय मयंक वर्मा अपनी बहन दिव्यांशी को रोज की तरह तेलीपुरा स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे रामनगर के गुलरघट्टी निवासी 24 वर्षीय अफसार की बाइक से तेलीपुरा के पास स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर

संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें एक युवक के जबड़े में गंभीर चोट बताई जा रही है। जबकि दूसरे को सर व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here