लिमचीगाड पुल का निर्माण अंतिम चरण में, जल्द खुलेगा आवागमनधराली (उत्तरकाशी) में आई भीषण आपदा के दौरान कनेक्टिविटी का सबसे अहम साधन, लिमचीगाड पुल बह जाने से क्षेत्र का संपर्क पूरी तरह टूट गया था। इसके बाद यहां बेली ब्रिज के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया।
पुलिस बल, एसडीआरएफ, इंजीनियरों और अन्य राहत एवं बचाव दलों की अथक मेहनत के चलते अब यह पुल निर्माण के अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कुछ ही घंटों में इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। यह पुल आपदा से प्रभावित स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।