नैनीताल/रामनगर – प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित 40 से ज्यादा प्रसाद विक्रेताओं की दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग, फायर ब्रीग्रेड की टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काफी दिक्कतों का बाद किया काबू।
बता दें कि आज दोपहर प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित 40 से ज्यादा प्रसाद की दुकानों में आग लग गई। बता दें कि आज दोपहर गर्जिया मंदिर के नीचे स्थित प्रसाद की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी की धीरे-धीरे उसने मंदिर के पास स्थित 40 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और धीरे-धीरे सभी दुकानें जलकर स्वाह हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि लोग आपके पास में नहीं जा पाए और आग का गोला आसमान में भयावह दिख रहा था। जिसको देख लोग सहम गए, बता दें कि ये सभी दुकानें प्रसाद विक्रेताओं की थी जो झोपड़ी के रूप में थी। पहले एक दुकान में आग लगी और धीरे धीरे उसने सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से कितना नुकसान हुआ अभी इसका कोई आकंलन नही किया गया है। अग्निशमन की टीम व ग्रामीणों द्वारा आग पर बमुश्किल काबू पाया गया।
बता दें कि प्रसाद विक्रेताओं ने कहा कि आज दोपहर मंदिर के ऊपर से प्रसाद विक्रेताओं की झोपड़ी पर गिरी धूप से झोपड़ी में आकर आग लगने का कारण बताया है। प्रसाद विक्रेताओं ने कहा कि एक झोपड़ी से आग धीरे-धीरे सभी झोपड़ियां उसकी चपेट में आ गई और सभी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। उन्होंने कहा कि कल से देवी के नवरात्रि शुरू हो रहे थे जिसको लेकर सभी दुकानदारों ने लाखों रुपए का सामान अपनी दुकानों में भरा था। जिसमें सभी दुकान जलकर राख हो गया। उन्होंने कहा कि उनके सामने अब आमदनी के साथ ही रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।
प्रसाद विक्रेताओं ने कहा कि आग इतनी भयावह थी कि जिसमें उनके मोबाइल फोन कुर्सियां, खाद्य सामग्री, प्रसाद आदि के साथ ही पैसे वगैरह सब चलकर राख हो गए।
वही अग्नि समन के अधिकारी ने कहा कि हमारे द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी आग से कितना नुकसान हुआ है और आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।