हरिद्वार में प्रेम प्रसंग बना खूनी वारदात की वजह, सरेराह युवती की गला रेतकर हत्या

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सिडकुल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक सनकी युवक ने अपनी प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चार साल पुराना प्रेम संबंध बना मौत की वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक और युवती के बीच पिछले 4 साल से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी। बातचीत बंद हो गई थी और कथित तौर पर किसी तीसरे शख्स की एंट्री के बाद प्रेमी बदले की भावना से भर गया।
शनिवार को मौका पाकर आरोपी ने सरेराह चाकू से युवती पर हमला किया और गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
युवती की पहचान हंसिका यादव के रूप में हुई
मृतका की पहचान हंसिका यादव निवासी नवोदय नगर, हरिद्वार के रूप में हुई है। वारदात के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी से सघन पूछताछ शुरू कर दी गई है।
आरोपी से हो रही गहन पूछताछ, पुलिस जुटी तथ्यों की कड़ियां जोड़ने में
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या यह हत्या पूर्व नियोजित थी या अचानक आवेश में आकर की गई। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।
दिनदहाड़े हत्या से लोग दहशत में, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
खुलेआम हुई इस हत्या ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here