देहरादून में सुनाई दी तेज धमाके की आवाज, दहशत में आए लोग, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी।

देहरादून – सोमवार आज 8 अप्रैल में दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास देहरादून में इतना जबरदस्त धमाका हुआ कि पूरे पछवादून की धरती थर-थरा गई। धमाका इतना जबरदस्त रहा कि चारों तरफ लोग घरों से बाहर निकल दहशत में आ गए। मानो उनके ही घर के ऊपर कोई बम फट गया हो। हालांकि गनीमत हैं कि अभी तक कहीं से कोई ऐसे विस्फोट की घटना से कोई हताहत या जनहानि की कोई खबर नहीं है।

बताया जा रहा है की दिल-दहलाने वाले इस धमाके की गूंज सेलाकुई से लेकर IMA और FRI के आसपास हवा में हुई। धमाका इतना जबरदस्त रहा की देहरादून पुलिस के हरेक थाना- चौकी की पुलिस अलर्ट हो गई और चारों तरफ वॉकी टॉकी में धमाके की सूचना जानने के लिए का प्रयास किया गया। इधर विस्फोट की सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह खुद अलर्ट मोड में आकर चारों तरफ से सूचना एकत्र कर रहे हैं। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक जो टेलीफोन से संपर्क कर जो जानकारी मिल रही हैं उसके मुताबिक ये विस्फोट हवा में होना बताया जा रहा है। हालांकि इसकी भी स्पष्ट पुष्टि नहीं हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तादी के साथ सूचना एकत्र कर जांच पड़ताल में जुटी है। वही एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने आम जनमानस से अपील की है कि ऐसी किसी भी गुमराह होने वाली सूचना और खबरों से बचें। और इस धमाके के बारे में सूचना की तत्काल जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन से साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here