गणतंत्र दिवस परेड में तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी, एकजुटता की दिखी नई मिसाल…

नई दिल्ली – गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर पहली बार भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर एक संयुक्त झांकी प्रस्तुत की। इस झांकी का उद्देश्य तीनों सेनाओं के बीच बढ़ते तालमेल और एकजुटता को प्रदर्शित करना था। झांकी में भारतीय युद्धक टैंक अर्जुन, तेजस एमकेआईआई लड़ाकू विमान, उन्नत हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम और विभिन्न सैन्य संचालन के समन्वय को दर्शाया गया।

झांकी का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ था, और इसमें तीनों सेनाओं के समन्वित संचालन का परिचय दिया गया। यह झांकी भारतीय सशस्त्र बलों में एकता और एकीकरण की दिशा में बढ़ते कदमों को प्रदर्शित करती है।

इससे पहले, 1 जनवरी 2025 को रक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2025 को ‘रक्षा सुधारों का वर्ष’ घोषित किया था, जिसमें तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्यप्रणाली में एकीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एकीकृत थिएटर कमांड स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है। थिएटर कमांड के तहत थल सेना, वायु सेना और नौसेना की क्षमताओं का समन्वय किया जाएगा, ताकि युद्ध की स्थितियों में इनका बेहतर उपयोग किया जा सके।

#RepublicDayParade #IndianArmedForces #JointDisplay #StrongerAndSaferIndia #MilitaryIntegration #TheatreCommand #DefenseReforms #UnityInForces #NationalSecurity #ArjunTank #TejasMKI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here